कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा परिवार से मिलने बाड़मेर पँहुचे




एक आईना भारत

हरीश चौधरी को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाएं : दुल्हेपुरा

कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा परिवार से मिलने बाड़मेर पँहुचे

दुल्हेपुरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरीश चौधरी पर लगाया गम्भीर आरोप

कुचामन सिटी 

।बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में सात जुलाई को आदेश होने के बाद शनिवार को कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा नई दिल्ली दौरे से सीधे बाड़मेर में शहीद कमलेश प्रजापत के परिवार से मिलने पँहुचे।किशोर दुल्हेपुरा के कमलेश के गांव पँहुचने पर ग्रामीणों ने सँघर्ष करके सीबीआई जांच के आदेश दिलवाने पर आभार जताया।प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने कमलेश के घर पँहुचते सर्वप्रथम कमलेश प्रजापत की माँ चुंकी देवी व पिता आशुराम प्रजापत के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया।परिवार से मिलते वक्त दुल्हेपुरा ने सभी एक एक करके सदस्यों से सीबीआई जांच के आदेश होने के विषय पर चर्चा की जिस पर कमलेश के परिवार के किशोर दुल्हेपुरा का ऐतिहासिक सँघर्ष करने के लिए आभार जताया।कमलेश की माँ ने कहा मेरे बेटे कमलेश को न्याय दिलाने के लिए मेरे दूसरे बेटे किशोर दुल्हेपुरा ने चार दिन जेल जाकर भी निडर होकर सँघर्ष करके व पूरी छतीस कौम ने सीबीआई जांच के आदेश करवाये हैं।परिवार से मिलने के बाद कुम्हार महासभा प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर प्रकरण में हमारे को लंबे संघर्ष के बाद सीबीआई जांच मिल गयी।अब CBI की छ सदस्यीय टीम बाड़मेर पंहुचकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की जांच शुरू कर दी हैं। में परिवार से मिलने के लिए बाड़मेर आया हूं जब पहली बार परिवार से मिला तब माँ को आश्वस्त करके गया था जब तक सीबीआई जांच के आदेश नही हो जाते तब तक लड़ाई को मजबूती से लड़ता रहूँगा।दुल्हेपुरा ने कमलेश के परिवार के हिम्मत साहस मजबूती व पूरे कुम्हार समाज,समाज के सभी संगठनों ओर छतीस कौम के संघर्ष की बदौलत कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जांच के आदेश हुए है।जब तक कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की पूरी जांच होकर न्याय नही मिल जाता तब तक कुम्हार महासभा लगातार पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी।शहीद कमलेश प्रजापत का बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगे इस ऐतिहासिक आंदोलन में राजस्थान सहित पूरे भारतवर्ष में कुम्हार समाज के लाखों कमलेश प्रजापत पैदा हो गए।दुल्हेपुरा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की इस प्रकरण में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री की भूमिका पूरी तरह से संदेह के घेरे में है मंत्री पद पर हरीश के बने रहने से सीबीआई की जांच प्रभावित होने की संभावना व गवाहों पर दवाब डालने का कार्य की आशंका हैं।जिससे प्रजापत समाज के लोगो में भारी रोष हैं।ऐसी परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हरीश चौधरी को मंत्री पद से अतिशीघ्र बर्खास्त करना चाहिए।अगर गहलोत सरकार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को बर्खास्त नही करेगी तो कुम्हार महासभा राजस्थान की ओर से हरीश चौधरी की शिकायत कॉंग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की जाएगी साथ ही किशोर दुल्हेपुरा ने मुख्यमंत्री व राज्य के गृह मंत्री अशोक गहलोत के गृह विभाग के अधीन कार्य करने वाली बाड़मेर पुलिस ने कमलेश प्रजापत के हत्याकांड में एफआईआर दर्ज नही करना व बाड़मेर पुलिस द्वारा दर्ज 136/21 एफआईआर को केंद्र सरकार को भेजकर सीबीआई जांच की अनुशंषा करके पीड़ित परिवार व समाज के साथ धोखा किया है क्योंकि इस मामले में पुलिस की ओर से दर्ज मामले में ही सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की हैं।दुल्हेपुरा बोले मैने परिवार को कमलेश के मामले में हत्या की धाराओं में नई एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है जिस पर परिवार ने लीगल एक्सपर्ट से राय लेकर एफआईआर दर्ज कराने की सहमति दी।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष भीखाराम प्रजापत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया की कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में प्रजापत समाज सहित सभी जाति बिरादरी धर्म के लोगों व पीड़ित परिवार की मजबूती ओर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के सहयोग की बदौलत इस आंदोलन में सफलता मिली हैं।कमलेश प्रजापत सीबीआई जांच के आंदोलन ने बाड़मेर में कौमी एकता का परिचय देकर ये बता दिया की अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर ही लड़ाई को जीत सकते हैं।परिवार ने कहा सीबीआई टीम का जांच में पूरा सहयोग करेंगे।कमलेश की पत्नी जशोदा प्रजापत ने कहा मेरे पति को न्याय दिलाने के लिए मरते दम तक सँघर्ष करूंगी मुझे कोई भी परिस्थिति डगमगा नही सकती हैं।इस दौरान रावताराम प्रजापत,भुद्राराम प्रजापत,कानाराम प्रजापत कवास,हनुमान प्रजापत,रेखाराम प्रजापत,मोडाराम प्रजापत सहित कई उपस्थित रहे।
और नया पुराने