आहोर थाना क्षेत्र में हुई चोरी / नकबजनी की 8 वारदातो का खुलासा 05 नकबजनों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में आहोर क्षेत्र में हो रही चोरी / नकबजनी की वारदातों को ट्रेस आउट करने हेतु निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी आहोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा उप कारागृह बाली जिला पाली से 05 नकबजनो को प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण- दिनांक 28.5.2021 को प्रार्थी प्रवीण कुमार पुत्र चन्दनमल जाति जैन उम्र 49 वर्ष पेशा व्यापार निवासी भारतीय स्टेट बैंक मैन रोड के सामने आहोर थाना आहोर जिला जालोर हाल म.न .68 श्रीजी भवन 19 , 3 भोईवाडा कलवा देवी मुम्बई ( महाराष्ट्र ) ने रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर से चांदी के 10 गिलास .. चांदी का गिलास स्टेण्ड , चांदी का जग , 15,000 रुपये केश , 100 ग्राम चांदी का सिक्का , चांदी की कटोरी चोरी कर ले गये । रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 101 दिनांक 28.5.2021 धारा 457 , 380 भादस पुलिस थाना आहोर में दर्ज कर तफ्तीश शुरु की गई l
आरोपीयो को किया प्रोडेक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार- 1. नरेश कुमार उर्फ नरेन्द्र पुत्र प्रतापदास जाति संत ( वैष्णव ) उम्र 32 साल निवासी बेडा पुलिस थाना नाणा जिला पाली हाल बिछावाडी पुलिस थाना आहोर जिला जालोर 2. किरण कुमार पुत्र हिम्मताजी जाति रावल उम्र 82 साल निवासी केरावावास पुलिस थाना आहार जिला जालोर 3. छगनलाल पुत्र खीमाराम जाति प्रजापत उम्र 32 साल निवासी चरली पुलिस थाना आहोर जिला जालो 4. मनोहरदास पुत्र जयराम दास जाति संत उम्र 42 साल निवासी कनाना पुलिस थाना समदडी हाल हनुमान कॉलोनी आहोर पुलिस थाना आहोर जिला जालोर 5. निरंजन सुथार पुत्र नारायणलाल जाति सुथार निवासी हनुमान कॉलोनी पुलिस थाना आहार जिला जालोर जो आले दर्जे के नकबजन है । जिन्होने आहोर हल्का क्षेत्र के आहोर , हरजी , जोगावा व बाडमेर जिले तथा पाली जिले में दर्जन भर से अधिक जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया । मुलजिमानो द्वारा सांण्डेराव थाना हल्का क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिस पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर उप कारागृह बाली में जमा करवाया गया । जिस पर अभियुक्तो को उप कारागृह बाली से प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।
अभियुक्तगणो द्वारा दो दर्जन से अधिक वारदात करना किया कबुल : - मुलजिमानो द्वारा आहोर थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना कबुल किया गया । 01. योगेश कुमार माली निवासी पानी सेरी आहोर । 02. भरतसिंह पुत्र जेठुसिंह राजपुरोहित निवासी हरजी । 03. रामाराम पुत्र जोगाजी घांची निवासी जोगावा । 04. अखाराम पुत्र लालाजी चौधरी निवासी शिव कॉलोनी आहोर । 05. कमला देवी पनि शांतिलाल चौधरियो का वास आहोर । 06. जयन्तिलाल जीवावत निवासी सुभाधा चौक आहोर । 07. प्रवीण कुमार पुत्र चंदनमल जैन निवासी एसबीआई बैंक के सामने आहोर । 08. पारसमल जैन निवासी चौधरीयो की सेरी आहोर ।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम : - सभी अभियुक्तगण आहोर के निवासी है । जो दिन में गलियो मे घुमकर दिन के समय सुने मकानो की रैकी करते तथा रात्रि में करीब तीन - पांच बजे के आस - पास लोहे के लगिये व स्क्रू ड्राईवर से सूने मकानो के ताले तोडकर घर के अन्दर रखें सोने - चांदी के आभूषणो व चांदी के बर्तनो तथा नकदी की चोरी करते थे । नशे की आदत से चोरी की वारदात करना सिखा तथा चोरी किये हुऐ रूपयो से आरोपीगण करते थे ।
शराब पीने व अय्याशी के शौक पुरे : - आरोपीगण गांजा पीने के शौकिन है । गांजा पीने का नशा करने के लिये रूपये की आवश्यता पड़ने पर सुने मकानो मे से जो चोरी किये हुए आभूषणों व चांदी के बर्तनो को चोरी करके ले जाते थे । उन रूपयो व आभूषणो व चांदी के बर्तनो को बेचकर साथियो के साथ गांजा / शराब पीने तथा अय्याशीया करने व घुमने के शौक पुरे करने मे खर्च कर देते थे । आरोपीयो की निशादेही से वारदात स्थल की तस्दीक अनुसंधान अधिकारी अखाराम सउनि ने आरोपीयो की निशादेही से प्रकरण में घटनास्थल तस्दीक करवाई गई । आरोपीयो से अनुसंधान जारी है ।
Tags
ahore