राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत तीसरा चरण 1 अगस्त से शुरू




पाली सिटी

राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत तीसरा चरण 1 अगस्त से शुरू 


पाली सिटी जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में कृत्रिम गर्भाधान कार्य को गति प्रदान करते हुए तय समय सीमा में इनाफ पोर्टल पर इंद्राज करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत तीसरा चरण 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने एनएडीसीपी योजनान्तर्गत इनाफ पोर्टल पर प्रविष्ठियों के लिए 31 अगस्त तक बढ़ाई गई समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अभी विभाग में पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटियों का गठन कर उन्हें पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पशुगणना-2019 में हुए व्यय के सम्बन्ध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुधन सहायकों एवं पशु चिकित्सा सहायकों की पदोन्नति के लिए एसीआर पूर्ण कर भिजवाने के भी निर्देश दिये, ताकि यथाशीघ्र पदोन्नति समिति की बैठक की जा सके। साथ ही, अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित समस्त प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान जैविक इकाई द्वारा टीकों का उत्पादन बाधित हुआ है, विभागीय स्तर पर किये गए प्रयासों से वर्तमान में टीकों के उत्पादन में गति आई है। उन्होंने जिले में आवश्यक टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook