अपराधो को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी: थानाप्रभारी राजपुरोहित
गुड़ा एन्दला पुलिस थाना परिसर मे सी एलजी सदस्यो की बैठक आयोजित
एक आईना भारत /
खरोकडा / गुडा एन्दला थाना परिसर मे नए थानाअधिकारी रविन्द्रपालसिह राजपुरोहित की अध्यक्षता मे सीएलजी सदस्यो की पहली बैठक आयोजित हूई। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियो के बारे में जानकारी ली । बैठक में थानाअधिकारी राजपुरोहित ने सीएलजी सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस गश्त के दौरान ग्रामीण लोगो का जनसहयोग करना जरूरी है, और गांवो मे दिन व रात्री के समय को अनजान व्यक्ति व फेरी वालो को बिना पुछताछ गांव मे प्रवेश नही होने दे, सन्तोष जनक जवाब नही देने पर इसकी सूचना पुलिस को दे, कोई भी घर से बाहर जाने पर एक व्यक्ति को घर पर जरूरी रखे, बाहर कार्य पर जाते समय महिलाए गहना पहनकर नही जाऐ , पुलिस गश्त के साथ आमजन का सहयोग जरूरी , सहयोग के बीना अपराधी तक पहुंचना मुश्किल है। उन्होंने क्षैत्र मे अवैध बजरी माफिया तथा स्मेक बचने वालो पर कठी कर्रवाई करने कहा। वही कोरोना सकमणं को रोकने के लिए मास्क लगाना व शोसल डिस्टेस, दो गज दुरी एव वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना जरूरी है। पुलिस हर समय आपकी रक्षा करने के लिए तैयार है मगर आमजन भी पुलिस का सहयोग करे।
यह भी रहे मौजूद
इस अवसर एएसआई राजेन्द्रसिह देवडा, रिडमलराम विशनोई,हैडकास्टेबल रामचद गोदारा, अर्जुन चौहान, राजुराम पारगी, सीएलजी सदस्य चौथाराम मीणा कीरवा, बालराई सरपंच केसाराम कुमावत, माण्डल सरंपच सुराराम माली,पूर्व सरपच पीराराम देवासी, शान्तीलाल माण्डल, बंशीलाल मीणा, हकीम खा पादरली,भरत कुमार, बद्रीपसाद मुकेश, शकरलाल, ललित ओझा, गोविन्द सोनी , गोरधनलाल, आईदानसिह ,भोमाराम, जगदीश पाण्डे, बाबुलाल सैन सहित कई ग्रामीण व सी एल जी सदस्य समेत पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
khrokada