रानी में आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई रस्म अदा की
एक आईना भारत /
रानी नगरपालिका स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या दो पर गोद भराई, टीकाकरण व पोषाहार वितरण कार्यक्रम रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एम एल मेहता के सानिध्य में आयोजित हुआ ।इस अवसर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा भाट ने बताया की 65 महिलाओं बच्चों को गेहुं व चावल के रूप में पोषाहार वितरण किया गया एवम नर्स नेहा द्वारा 35 महिलाओं के टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. मेहता ने महिलाओं को टीकाकरण सहित शिशुओं व गर्भवती महिलाओं की देखभाल के साथ पोष्टिक आहार देने की आव्हान किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा भाट, नर्स नेहा, आशा सहयोगिनी मंजु ,सहायिका ललिता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
Tags
Rani