एकल अभियान भीनमाल ने ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर वितरण किये




एकल अभियान भीनमाल ने ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर वितरण किये



जालोर/मोदरान स्थानीय श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर प्रांगण में सोमवार को एकल अभियान अंचल भीनमाल भाग जोधपुर प्रगत  संच मोदरान के टॉप टेन आचार्य को आज मां आशापुरी माताजी मंदिर में डॉक्टर  प्रकाश कुमार बिशनोई मोदरान द्वारा ऑक्सीमीटर थर्मोमीटर को कैसे उपयोग करना हैं उनके बारे में  उसकी विस्तृत जानकारी दी गई ।भारमल बिश्नोई के हाथों ऑक्सीमीटर थर्मोमीटर वितरण किए गए संच मोदरान के उपाध्यक्ष मेवाराम सोलंकी मोदरान  के द्वारा कोरोना जागरूकता के पोस्टर का विमोचन किया गया।
अंचल अभियान प्रमुख भीनमाल रमेश कुमार ने कहा अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख मेवाराम ने एकल विद्यालय  में योग केंद्र के रूप में विद्यालय संचालन करें बच्चे बड़े बुजुर्गों को नियमित योग करवाने के लिए प्रेरित करें वह वृक्षारोपण करना, प्रगत संच प्रमुख मोदरान अमृतलाल सिंघल ने कहा कि थर्मामीटर ऑक्सीमीटर का ग्रामीण लोगों के चेकअप करना और जागरूकता बढ़ाना , पोस्टर का गांव में लगाना ग्राम समिति की मौजूदगी में कार्य करना आचार्यगण उत्तम कुमार दिनेश कुमार मंगलाराम नरेश कुमार भंवर लाल अशोक कुमार जोइताराम ललिता कुमारी, अलका कुमारी अनका कुमारी, कविता कुमारी, आचार्य भाई-बहन व अस्पताल स्टाफ सहित आचार्य गण व ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने