भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोलंकी प्रथम बार सांचौर पहुंचे पर जैन धर्मशाला में स्वागत किया
जालौर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा साचोर द्वारा जिले में महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर मंजु सोलंकी को नियुक्त करने पर महिलाओं ने एवं कार्यकताओ ने साचोर में प्रथम बार साचोर आगमन पर जैन धर्मशाला में पुर्व विधायक जीवाराम चोधरी, प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित, अर्जुन सिंह सरवाणा, साचोर व्यापार संघ अध्यक्ष हरिश पुरोहित, व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं द्वारा फुल मालाएं से ओर सोल ओढाकर स्वागत किया । इस खुशी के मौके पर सोलंकी ने महिलाओं एवं कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाऊगी में जिले में महिलाओं की आवाज बनूँगी । महिलाओं की समस्याओं के लिए पार्टी नेतृत्व की मदद के साथ समाधान कराने को हमेशा तत्पर रहूँगी । में महिलाओं को संगठित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करुगी । सोलंकी ने साचोर नगर पालिका चुनावों के दोरान भी महिलाओं को संगठित करते हुए महिलाओं को जागरूक किया । सोलंकी के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी ओर मजबूत हो जायेंगी इनकी मेहनत ओर लगन पार्टी को ओर ऊचाईयां देंगी । जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी का साचोर में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी, उर्मिला दर्जी, संजना माहेश्वरी, शर्मिला शर्मा, शीला विश्नोई,हरिया देवी दैवासी,तृप्ती जोशी, पंचायत समिति सदस्य मंजू दैवासी, शान्ता देवी दैवासी,बबिता सुथार, भरत शर्मा, कानाराम चौधरी, सहित महिला कार्यकता उपस्थित रही ।
Tags
jalore