भारतीय जनता पार्टी सोजत मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न




एक आईना भारत/बम्बोर

भारतीय जनता पार्टी  सोजत मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

भारतीय जनता पार्टी सोजत मंडल की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सोजत मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सोजत विधायक शोभा चौहान ने कांग्रेस की भ्रष्ट व नाकारा वादा खिलाफी तथा किसान विरोधी सरकार की नाकामियों को को गिनाया और कहा की आने वाले समय में जनता कांग्रेस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेंकेगी। बैठक में जिला महामंत्री मोहन जाट ने संगठन को मजबूती के साथ किस प्रकार खड़ा करना है इस और ध्यानाकर्षण करवाया उन्होंने कहा कि  संगठन को मजबूती के साथ चलाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होती है और सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए संगठन के ऊपर के पदाधिकारी को भी सक्रिय रहना होगा तभी संगठन की अंतिम इकाई बूथ स्तर पर सक्रियता रहेगी। कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सोजत विधानसभा प्रभारी सोजत मंडल प्रभारी व जिला महामंत्री सुनील भंडारी ने कहा की इस पार्टी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेकानेक महान विभूतियों ने अपने जीवन अर्पण किया तब आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, हमने 70 वर्ष एक ऐसी सरकार को झेला है जिसने इन 70 वर्षों में देश को लूटा खसोटा युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा दिया किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की बजाए उन्हें आत्महत्या की ओर धकेला देश सोने की चिड़िया से विकाससील और विकाससील से गरीब देश बन कर रह गया, अब हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक तपस्वी मिला है जो भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएगा हम सभी को उनके हाथ मजबूत करने हैं संगठन के जिला उपाध्यक्ष के नाते पंकज त्रिवेदी ने संगठन की रीति नीति के बारे में बताया और कहा कि कार्यकर्ता अपने स्वयं की इच्छा से संगठन में आता है और उसके मन में संगठन का काम करने का जज्बा रहता है सभी को अपने पूर्ण उत्साह, ऊर्जा से संगठन में काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जिस ताकत से काम कर रहे हैं वह ताकत आप व हमारे जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही मिलती है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम ने सेवा ही संगठन के तहत कोरोना काल में सोजत में नगरपालिका द्वारा किए गए सेवा कार्यों को गिनाया सोजत चिकित्सालय में नगरपालिका के अथक प्रयासों से आक्सीजन प्लांट लगवाने की बात कही और वादा किया की वो सेवा के लिए सदेव तैयार हे। वहीं मंच संचालन करते हुए सोजत मंडल महामंत्री हीरालाल कांठेर ने कोरना काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कुशल मोनेट्रिंग से कार्यकर्ताओं द्वारा इस कोरोना की भयानक महामारी में प्रदेश वासियों की सेवा की तथा इस संक्रमण में देश प्रदेश व जिले तथा सोजत में लोगों ने अपनी जान गवाई उन सभी की याद में दो मिनट का मौन रखवा कर  श्रदासुमन अर्पित किये,मंडल महामंत्री कमल अखवत ने का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंतिम में मंडल उपाध्यक्ष डॉक्टर सोहन मेवाड़ा द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यसमिति की बैठक समापन हुआ। कार्यसमिति की बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा मंडल उपाध्यक्ष गुणवंती मेहता मानक राज चौहान पदम चद टांक मंत्री सुरेंद्र परिहार गणपत बोराणा मदन गहलोत सुरताराम देवासी पार्षद दीपिका शर्मा  राकेश पंवार तरुण सोलंकी सुनील प्रजापत मोहम्मद इकबाल साजिद चमन राकेश खींची मोहम्मद सईद पाप्सा सिलावट हीरालाल आर्य सोहनलाल मौर्य
और नया पुराने

Column Right

Facebook