अमरसिंह राव बने रानी ब्लॉक अध्यक्ष
एक आईना भारत /
खरोकडा / भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक संगठन के पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजाराम मील के निर्देशानुसार पाली जिले के रानी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अमरसिंह राव नादाना भाटान को नियुक्त किया ।
जागरवाल ने बताया कि अमरसिंह राव पूर्व सेवानिवृत अधिकारी है और किसान हितैषी तथा हमेशा किसानों के दुख-सुख में सेवारत होते हुए भी अपनी सेवाऐं देते रहे । इनके अध्यक्ष बनने से रानी ब्लॉक में किसानों की मूल समस्याऐं बिजली, खाद-बीज, रेवेन्यु सम्बन्धी अनेक समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहकर किसान हित में अपनी सेवाऐं देंगे। राव के अध्यक्ष बनने पर रानी ब्लॉक के किसान व भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिसिंह खरोकड़ा, मुन्नालाल देवली, नेमाराम चौधरी, ज्ञानसिंह पुनाड़िया, चन्दनसिंह, ओखाराम प्रजापत, ढलाराम सीरवी, चन्दनसिंह राजपुरोहित, प्रमेन्द्रसिंह निम्बाड़ा, श्रवणसिंह धारिया, करणसिंह बोलागुड़ा, दिनेश चौधरी सोमेसर सहित कईं किसान व जन प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजाराम मील व पाली जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल का आभार व्यक्त किया ।
Tags
khrokda