श्रावण के प्रथम सोमवार को निल गाय बछड़े को कुत्तों ने किया घायल




श्रावण के प्रथम सोमवार को 
  निल गाय बछड़े  को कुत्तों ने किया घायल 

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के झालामलिया गांव में एक नील गाय बछड़े को को कुत्तों ने घायल कर दिया जिसको देखकर गांव के युवा दुर्गा राम जाट व श्याम मेघवाल ने बीच बचाव कर छुड़ाया व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जोधपुर के जिला अध्यक्ष महेश धायल को सूचना दी तो धायल ने मौके पर पहुंचकर बेजुबान प्राणी कि सार संभाल कर निजी वाहन द्वारा भोपालगढ वन विभाग लेकर गयें व वन विभाग कि टीम ने उपचार कर नील गाय के बछड़े कि जान बचाई जिससे श्री राम धायल सेवा निवृत्त वायु सेना भगवान गिरी ओमप्रकाश लोल व भोपालगढ वन विभाग टीम के रेंजर बलदेव राम चोधरी प्रकाश चोधरी ने उपचार किया।
और नया पुराने