ओसियां विधायिका मदेरणा ने सामराऊ में किया जनसुनवाई कार्यक्रम



एक आईना भारत

ओसियां विधायिका मदेरणा ने सामराऊ में किया जनसुनवाई कार्यक्रम
  
जोधपुर ग्रामीण  ओसिया उपखण्ड क्षेत्र के सामराऊ में विधायक आपके द्धार कार्यक्रम के तहत विधायक दिव्या मदेरणा ने जनसुनवाई का कार्यक्रम किया एवं सभी विभागीय अधिकारी की मोजूदगी में ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण हेतु तुरत अधिकारियो को निर्देश दिए व समस्या का निवारण किया गया तथा पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओ का निवारण हेतु आश्वासन दिया हरबुडा नाडा, गुरुओ की ढाणी, तेलिया नाडा, ईश्वर नगर में नया ट्यूबेल की घोषणा की व ग्रामवासियों द्धारा सामराऊ को उपतहसील व सामराऊ पीएचसी को सिएचसी में क्रमोन्नत करने का ज्ञापन दिया गया इस दौरान सभी ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।
और नया पुराने