कमलेश प्रजापत का मुद्दा लोकसभा में उठाकर न्याय दिलाऊंगा : बेनीवाल




कमलेश प्रजापत का मुद्दा लोकसभा में उठाकर न्याय दिलाऊंगा : बेनीवाल

कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की


नागौर ।बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले में केंद्र सरकार से जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने की मांग को लेकर रविवार को कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से उनके नागौर आवास पर मुलाकात की।यह जानकारी देते हुए किशोर दुल्हेपुरा कहा कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में राजस्थान सरकार की ओर से एक माह पूर्व सीबीआई जांच की सिफारिश करने बाद भी केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नही किया है जबकि राजस्थान बीजेपी के 19 सांसदों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच जल्द कराने की मांग कर चुके हैं।25 जून को कुम्हार समाज ने जयपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव भी कर चुके है।केंद्र सरकार से जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने के लिए राजस्थान में कुम्हार समाज लगातार आंदोलन कर रहा है।समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा को आश्वस्त करते हुए नागौर सांसद आरएलपी सुप्रीपो हनुमान बेनीवाल ने कहा कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में कांग्रेस भाजपा दोनो पार्टियों ने कुम्हार समाज का गुमराह किया हैं राजस्थान सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंषा की तो उनके ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दिल्ली में भाजपा के बड़े बड़े नेताओं मंत्रियों से मिलकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच रुकवाने का प्रयास किया जा रहा है।राजस्थान सरकार की ओर से अनुशंषा करने के एक माह बाद भी केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के जांच नही करना बीजेपी की मंशा को जाहिर करता है।बेनीवाल बोले कुम्हार समाज मेरा परिवार है कमलेश को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से ईंट से ईंट बजाऊंगा।कमलेश प्रजापत का मामला लोकसभा में मुद्दा उठाकर सीबीआई जांच के आदेश करवाऊंगा।
और नया पुराने