राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांटे पांच सौ एक पौधे



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बांटे पांच सौ एक पौधे

फुलेरा(निस):-कस्बे में रविवार को फुलेरा नगर के न्यू गार्ड कॉलोनी, गार्ड कॉलोनी, ढाणी नागान, स्कूल की ढाणी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 501 परिजात के पोधो का निशुल्क वितरण किया गया और वर्षा ऋतू के आगमन से पूर्व इस वर्षा ऋतू में परिवार की संख्या के बराबर वर्षारोपण करने का प्रत्येक परिवार से आग्रह किया गया इस मौके पर जिला संघ चालक दिनेश कुमार, विभाग सह कार्यवाह संजीव कुमार,विभाग सह पर्यावरण सहयोजक पुखराज , खण्ड कार्यवाह महेश कुमार, सह खण्ड कार्यवाह गणेश कुमार, त्रि खण्ड प्रचारक शंकर लाल,  सेवा प्रमुख पवन कुमावत, नगर कार्यवाह गोगेन्द्र, विहिप नगर मंत्री धनराज शर्मा, सहित नगर के स्वयंसेवक रहे।
और नया पुराने