कच्ची बस्तियों में जनसेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य - पंकज परिहार




कच्ची बस्तियों में जनसेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य - पंकज परिहार 

जालौर   युनुस खान ने बताया कि सोशल मीडिया  पर इन दिनों बहुत तेजी से हो रहा वायरल पेज जालोर द गोल्डन माउंट लोगो की सेवा करने के लिए आगे आ रहा है। इसी के तहत  भीनमाल मे स्थित गणेश नाड़ी में कच्ची बस्तियों के बच्चों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किए गए । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमृतलाल प्रजापत एवं  कपूराम राम दर्जी का मार्गदर्शन मिला। कपूराम राम  ने बच्चों को मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करना बताया, साथ ही बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क होने के लिए जागरूक किया।
जालोर द गोल्डन माउंट पेज की तरफ से कार्यक्रम संयोजक  पंकज परिहार ने बताया कि हमारे पेज का मुख्य उद्देश्य कच्ची बस्तियों के लोगों की सेवा करना एवं वहाँ के बच्चों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढना है। साथ ही उन्होंने बताया कि हम जनसेवा के साथ साथ यहां के लोगो की मूलभूत आवश्यकता एवं समस्याओं को प्रशासन तक पहुचाने की पूरी  कोशिश करेंगे। इस दौरान  चिराग सोनी ,जगदीश चौहान, पुरण सोनी, साहिल सिंह , युनुस खान , राकेश प्रजापत , फोजाराम सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook