बडगांव में लाईब्रेरी का शुभारंभ
जालोर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से बढ़ रहे लाइब्रेरी के चलन और उसकी तरफ बढ़ते युवाओं के रुझान के मद्देनजर अब शहरों की बजाए अपने गांव के गलियारों में भी लाइब्रेरी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत भवन में लाइब्रेरी का शुभारंभ निदेशक विक्रम माली द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर लाईब्रेरी संचालक कृष्ण परमार ने बताया की लाईब्रेरी छात्रों के स्व अध्ययन के लिए उचित जगह साबित होगी। इस संस्थान में दैनिक समाचार, मैगजीन, एयरकंडीशन युक्त वातानुकूलित कमरा,इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशाराम हिरपुरा,जेठाराम तिलोडा़,अशोक माली,लखमेश अणदपुरा, सोमाराम पराडि़या, अशोक परमार,मुकेश सोलंकी,श्रीराम विश्नोई,कृष्ण सिंह चारण,जितेन्द्र जालेरा कला,भंवर परमार,अशोक रामपुरा,दिनेश पंचाल समैत और भी आसपास गांवों के युवा लोग मौजूद थें।
Tags
jalore