प्रदेश में दलितों के विरूद्ध बेतहाशा बढ़ रहे अपराधों के विरोध कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा




प्रदेश में दलितों के विरूद्ध बेतहाशा बढ़ रहे अपराधों के विरोध कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा

  जालौर जिले मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को लेकर पिछले काफी दिनों से पिछले वर्ग के लोग के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के ज्ञापन जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पिछले ढाई वर्ष के आपके शासन के दौरान राजस्थान प्रदेश में दलितो के खिलाफ अत्याचार , बेतहाशा बढा है । अभी हाल ही में झालावाड में कृष्णा वाल्मीकि की पीट - पीट कर हत्या , गंगानगर में किशनलाल मोची पर जानलेवा हमला , पाली में एक दलित युवक की सर कुचलने की घटना , मांडलगढ में दलित युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करने की घटना . अलवर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सहित प्रदेश के सभी इलाको में दलितो पर अत्याचार की निर्मम घटनाएं सामने आ रही है । ऑकडों के अनुसार आपके शासन के दौरान दलितों के विरुद्ध हो रही घटनाओं के 17 हजार 521 मामले दर्ज हुए है । केवल मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में 35.28 प्रतिशत वृद्धि हो गई है । और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ होने वाले अपराधों के 4 हजार 809 मामलें दर्ज हुए है । केवल मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में 57.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है । महोदय प्रदेश में घटित हो रही ये घटनाएं अनुसूचित जाति व जनजाति के मन में भय पैदा कर रही है । प्रदेश में कानून से विश्वास खत्म हो रहा है और अपराधियों का आत्मविश्वास बढ रहा है । आपसे आग्रह है कि इन घटनाओं पर तुरन्त लगाम लगाकर पूर्व मे हुई घटनाओं के दोषियों को शीघ्र दण्ड दिलवाये अन्यथा मजबूर होकर हमें सड़क पर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करना पडेगा । इस मौके पर जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग , जिला प्रमुख राजेश राणा , पूर्व विधायक आहोर शंकर लाल , जिला परिषद सदस्य हरिश्चंद्र राणावत , पार्षद दिनेश कुमार बारोट , मण्डल अध्यक्ष प्रेमराम देवासी , नगर महामंत्री अरविंद कुमार गर्ग , संरपच गुड बालोतरा दिलीप , जिला प्रभारी हिम्मत राम गर्ग , जिला अध्यक्ष एस टी मोर्चा रमेश कुमार , बगदाराम , पिंटू कुमार जीनगर आदि मौजूद थे ।
और नया पुराने