पचानवा गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत पर मनमानी का लगाया आरोप
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
आहोर पंचायत समिति क्षेत्र के डोडियाली ग्राम पंचायत के पचानवा गांव में नरेगा कार्य दस महिने बाद आज बुधवार को शुरू हुआ । ग्रामीणों ने बताया की डोडियाली ग्राम पंचायत द्वारा अधिकारी के आगे वाहवाही लुटने के लिए पचानवा गांव में नाड़ी खुदाई कार्य में मिस्टोल जारी किया है जिसमें गांव में बैठे बेरोजगार लोगों को रोजगार से वंचित रखकर जो मिस्टोल जारी किया है जिसमें मरे हुए लोगों के भी नाम लिखें है, एक सरकारी कर्मचारी जो विधुत विभाग में कार्यरत हैं उनका भी नाम है व कई लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर प्रदेशो में बैठे हैं उन लोगो के भी नरेगा मिस्टोल में नाम जारी किया है।जो कोराना काल में भी गांव में नहीं आये थे। उनके भी नरेगा मिस्टोल में नाम जारी कर दिए वास्तव में जो लोग मजदूरी पर आश्रित है उनको नरेगा में रोजगार से वंचित रखा गया।एक विधवा महिला तीजोदेवी भील जो मजदूरी पर आश्रित है उसका भी आज नरेगा से वंचित रहना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया की लोगों द्वारा जो आवेदन भरकर कनिष्ठ लिपिक को दिए थे। उनके नाम भी नहीं आये इस बारे कनिष्ठ लिपिक फुलाराम से पुछने पर बताया गया कि मेरे पास में जो डिमांड थी उसे में चढ़ाने लगा तो पहले से आनलाइन डिमांड चढ़ाई हुई थी इसके बारे में कनिष्ठ लिपिक फुलाराम ने पुछताछ करने पर पता चला की ग्राम विकास अधिकारी रामस्वरूप ने पहले से चढ़ाई है । ग्रामीणों ने बताया की ग्रामपंचायत द्वारा जानबूझकर नरेगा पर आश्रित लोगों को वंचित रखा गया।
Tags
ummedpur