एक आईना भारत
सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम
जोधपुर ग्रामीण सेखाला सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम प्रोसेस हैंडओवर सेरेमनी शिक्षा विभाग राजस्थान एवं भारती फाउंडेशन के मसौदे के तहत चयनित सेखाला ब्लॉक के सात राजकीय विद्यालयों में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम वर्ष 2016-17 से संचालित हो रहा है । इस कार्यक्रम के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रोसेस हैंडओवर सेरेमनी का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चामू में किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलाराम बोस अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबू लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि परियोजना समन्वयक देवेंद्र कुमार पांडे, प्रशिक्षक नरेन्द्र राव सन्दर्भ व्यक्ति घेवर राम विश्नोई व नीरज कुमार ने की | सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चामू, भालू अनोपगढ़, केतू कला, नाथडऊ , गिलाकौर, कानोड़िया पुरोहितान व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उम्मेद सिंह की ढाणी में संचालित किया गया । कार्यक्रम तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधि, कार्यक्रम आयोजित किए गए | शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण, कार्यशाला आयोजित किए गए | समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई | विद्यालय वातावरण को बेहतर और रुचिकर बनाने के लिए कक्षा कक्ष में बाला पेंटिंग, वृक्षारोपण गर्ल्स टॉयलेट, लाइब्रेरी पुस्तक खेलकूद सामग्री आदि ने सहयोग किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक 5 वर्ष के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलाराम बोस ने भारती फाउंडेशन का धन्यवाद व्यक्त किया और सम्बंधित संस्था प्रधानों को कार्यक्रम की गतिविधियों को अनवरत सुचारू रखने के आदेश दिए। इसी के साथ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भालू अनोपगढ़ नरपत सिंह ईन्दा, प्रधानाचार्य नाथडऊ अशोक विश्नोई ,भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि किशनलाल, पुनीत भटनागर, राजेंद्र कुमार शर्मा सहित सम्बन्धित विद्यालयो से प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।