झाड़ियों मिला अज्ञात व्यक्ति का शव




एक आईना भारत

झाड़ियों मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

जोधपुर ग्रामीण फलोदि क़स्बे से जोधपुर की तरफ़ क़रीब एक किमी दूरी पर रेल्वे पटरी व रोड़ के बीच झाड़ियों में पड़ी मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश क़रीब 24 घंटे पुरानी है लाश । मृतक अज्ञात की उम्र क़रीब 40-45 साल, शरीर दुबला-पतला है। चेहरे पर सफ़ेद- काले बाल में हल्की दाडी- मूँछ है। स्काई- ब्लू रंग की टी-शर्ट, सफ़ेद बानियान व आसमानी रंग की अंडरवीयर पहने हुए है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक का फ़ोटो संलग्न कर निवेदन है की सभी सोशल मीडिया ग्रूप, सभी ज़िला नियंत्रण कक्ष, राज्य नियंत्रण कक्ष में भेजकर मृतक की पहचान करवाए। मिलने पर थाना फलोदि, पी.सी.आर जोधपुर पर सूचित करें।
और नया पुराने