रोटरी क्लब के अध्यक्ष तरुण सिद्धावत के सयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कर नए सत्र का किया शुभारंभ



रोटरी क्लब के अध्यक्ष तरुण सिद्धावत के सयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कर नए सत्र का किया शुभारंभ


 रोटरी क्लब जालोर के नवनियुक्त अध्यक्ष तरुण सिद्धावत व सचिव नरेश देवड़ा के सानिध्य में शनिधाम के पास सामतीपुरा रोड पर पीपल के वृक्षो का पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लेते हुए अपने रोटरी वर्ष 2021- 22 का शुभारंभ किया। सिद्धावत ने अपने उद्धबोधन में बताया कि इस वर्ष के कार्यकाल में 500 सौ पोधो का रोपण इसी पखवाड़े में पूर्ण कर दिया जायेगा ओर इसकी देखभाल और जीवित्ता पर शत प्रतिशत पूरे वर्ष ध्यान रखा जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल कानाराम परमार ने अपने उद्धबोधन में  इस वर्ष बड़े प्रोजेक्ट की आवश्यकता को जताया।जिससे रोटरी का मानव सेवा व पूण्य कार्य मे उपयोग  लिया जा सके। पूर्व अध्यक्ष डूंगर सिंह ने नव नियुक्त अध्यक्ष व सचिव को बधाई देते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन नंद किशोर जैथलिया व डॉ मदन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रोटरी की उपयोगिता हेतु गांवों में प्रचार - प्रसार किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो की भागीदारिता शामिल हो, रोटेरियन अम्बाराम देवासी ने रोटरी की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रो में चिकित्सा शिविर लगाये जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार, अध्यक्ष तरुण सिद्धावत, सचिव नरेश देवड़ा,पूर्व अध्यक्ष डूंगरसिंह मंडलावत,वरिष्ठ रोटेरियन नंद किशोर जैथलिया,ओबाराम देवासी,नूर मोहम्मद,डॉ मदनसिंह राठौर,पवन ओझा,भूपत सोनी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नूर मोहम्मद ने बताया कि रोटरी की सदस्यता दो सौ प्रतिशत वृद्वि के लिए मोहन पाराशर, पूर्व अध्यक्ष डूंगर सिंह मंडलावत व पूर्व सहायक प्रान्तपाल कानाराम परमार का आभार जताया।
और नया पुराने