पुलिस थाना रामसीन द्वारा नकबजनी की वारदात का पदाफाश 02 नकबजन गिरफ्तार




पुलिस थाना रामसीन द्वारा नकबजनी की वारदात का पदाफाश 02 नकबजन गिरफ्तार

जालोर  श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी / नकबजनी की वारदातों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृत्ति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में अरविन्द कुमार निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 26.06.2021 को जोडवाड़ा स्थित कृषि फार्म पर बने रहवासीय मकान में दिन के समय में अज्ञात चोरो द्वारा मकान के ताले तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश कर मकान में से सोने चांदी के आभूषण चुराकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के मुकदमा संख्या 93 दिनांक 28.06.2021 धारा 457 , 380 भादस पुलिस थाना रामसीन में नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट करने हेतु घटनास्थल के आस पास के क्षेत्र में घुमने वाले संदिग्ध व मुस्तबा शख्सान पर सतत निगरानी रखी जाकर तवाव चौराया पर संदिग्ध अवस्था में घुमते पाये जाने पर बशीर खां पुत्र मोहम्मद हनीफ मोयला मुसलमान निवासी बुखारी नगर एमपी रोड भीनमाल व साबीर खां पुत्र उस्मान खां मोयला मुसलमान निवासी मुंथलाकाबा थाना रामसीन को दस्तयाब कर दोनों से गहन पुछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा जोडवाड़ा स्थित कृषि फार्म पर बने रहवासीय मकान में से सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया , जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम बशीर खां व साबीर खां को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश कर 04 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है । उक्त आरोपियों से अन्य वारदातो का भी खुलासा होने के संभावना है ।
और नया पुराने