युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद बर्रा ने आज लूणी विधानसभा का दौरा किया





केरु/जोधपुर
एक आईना भारत

आज अरविंद बर्रा लुणी विधानसभा का तूफानी दौरा
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद बर्रा ने आज लूणी विधानसभा का दौरा किया जहाँ नंदवान में उम्मेद सिंह राजपुरोहित, पारस जी मेघवाल, ओमाराम गोदारा,हंसराज चौधरी,पोकर खोत सहित ग्राम वाशियो ने साफा पहनाकर स्वागत किया व सरेचा पंचायत में गोविंद सिंह चम्पावत,पुष्पेंद्र सिंह,उपसरपंच नारायण सिंह ,श्रवण सिंह,किशन सिंह ने स्वागत किया व नारायन सिंह ने साफा पहनाकर पार्टी को मजूबत करने के लिए कहा फिर सर ग्राम पंचायत में सरपंच पांचाराम मेघवाल,पूर्व सरपंच भवर पटेल,भोमाराम पटेल,सावल राम पटेल,पुरखा राम पटेल,मनीष पटेल नेमाराम पटेल सहित ग्राम वाशियो ने साफा पहनाकर युवा बर्रा को युवा मोर्चा के दायित्व मिलने पर खुसी जाहिर की व इसके बाद रोहिचा में मंडल महामंत्री पुनाराम भाटी,प्रहलाद राम डांगी, कानाराम भाटी,उत्तम सिंह,व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया। इस दौरान भल्लाराम जवलिया शिवराज बिश्नोई,संकर जांगिड़,हुकमाराम चोटिया,हंसराज चौधरी,धन्नाराम थोरी, रामलाल लुक्का,बलदेव गोदारा,जितेंद्र बेनीवाल,नरेश जाखड़,मनीष बर्रा, रजत नरवाल आदि थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook