एक आईना भारत
सन्त आचार्य सुदेवानन्द सालासर से भेड़ के जन्म दिवस पर आशीर्वाद देने पहुंचे
जोधपुर। राष्ट्रीय विश्नोई चेतना मंच व जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सहीराम खीचड़ भेड़ का 39 वा जन्म दिवस अपने पैतृक गांव हरी ओम नगर भेड़ में मनाया कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोई कार्यक्रम नहीं रखा आचार्य सुदेवानन्द सालासर अनुपदास तीलवासनी साथरी उनकी मण्डली के दीप प्रज्जवलित करके भेड़ को आशीर्वाद दिया इसी तरह युनियन व विश्नोई चेतना मंच के कार्यकर्ताओं व राजनितिक नेताओं ने सम्पुरण परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारों ने संगठन के सभी सदस्यों ने शोशल मिडिया के जरिए व्हाटसएफ टि्वटर व दुरभाष पर बड़ी संख्या में शुभकामनाए व बधाई संदेश प्राप्त हुआ प्रदेशभर से मिले अपार स्नैह से अभीभूत होकर खीचड़ ने कहा की आमजन से मिले संदेश से सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जनसेवा के प्रति ओर ज्यादा कृतज्ञता बढ़ी है मेरा सदैव प्रयास रहता है कि हर कार्य में भरोसा और विश्वास पर हमेशा कायम रहुगा इसी तरह 36 काम के युवाओं का आशीर्वाद देखकर बड़ी खुशी हुई इसी तरह सभी युवा साथियों का स्नेह साथ मिलता रहे ।
Tags
Jodhpur