एक आईना भारत
डिस्कॉम अधिकारी कर रहे मनमानी
प्राइवेट ठेकेदारों के भरोसे चल रहा विधुत कार्य कर रहे मनमानी
चामू -क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता के मुख्य बाजार से गुजरने वाली विद्युत लाइन 2 दिन पहले पोल सहीत आंधी की चपेट से नीचे गिर गए थे उसके बाद अधिकारियों को ग्रामीणों ने कई बार अवगत करवाया तो उन्होंने लेबर टीम को 2 दिन बाद तार वह पोल सही करने के लिए भेजा। तो उन्होंने 2 दिन कार्य करने के लिए 48 घंटे लाइट को कटवाकर उन्होंने कार्य को अपनी मनमर्जी से किया। उसके बाद भी आज मुख्य सड़क मार्ग जिला जोधपुर से वाया तिवरी चामू देचू होते हुए रामदेवरा जाने वाली मुख्य सड़क है यहां पर अधिकारियों व लेबर टीम की लापरवाही के कारण आज भी तार हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन इसकी तरफ कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। रोजाना ग्रामीण इलाकों में आंधी आने से तार आपस में टकराते हैं। तो लाईट रोजाना फोल्ड हो जाती है उसके कारण ग्रामीणों के घरेलू उपकरण फ्रिज कूलर जल जाते हैं उससे ग्रामीण परेशान होते हैं इस प्रकार कई बार शार्ट सर्किट से पशु पक्षियों को भी हादसे का शिकार बनना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि आप इस कार्य को जल्दी से जल्दी सही करवाएं नहीं तो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Tags
chamu