*'वेस्ट तो बेस्ट' कार्यक्रम में जिला कलेक्टर की उपस्थिति में रेस्टा ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प*
*पर्यावरण बचाने की इस मुहिम में शिक्षक संघ रेस्टा बना अग्रणी संगठन*
पाली। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) पाली ने आज जिला कलेक्टर अंशदीप की उपस्थिति में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की मुहिम 'वेस्ट टू बेस्ट' कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। रेस्टा के जिला प्रवक्ता आनंद प्रसाद डाबी ने बताया कि संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जगदीशचन्द्र राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तुलसीराम एवं रेस्टा संरक्षक कल्याण सिंह टेवाली की प्रेरणा से आज राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष परमवीर सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमावत के नेतृत्व में जिले के सभी वरिष्ठ अध्यापकों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया, ऐसा करने वाला रेस्टा सबसे पहला शिक्षक संघ बना। आज कार्यक्रम में राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) ने इको फ्रेंडली कागज निर्मित करीब ग्यारह हजार की राशि के पेन बनवाकर जिला कलेक्टर अंशदीप से प्राप्त कर जिले के हर ब्लॉक एवं गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया। अपने पास वेस्ट मटेरियल विशेष रूप से प्लास्टिक द्वारा भूमि एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए उसका वैकल्पिक प्रयोग करने के लिए जिले में कार्यरत करीब चार हजार वरिष्ठ अध्यापक स्वयं एवं विद्यार्थियों के माध्यम जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की इस मुहिम में विशेष योगदान देंगे। इस मुहिम में जो पर्यावरण अपशिष्ट को इक्कठा करके एक बोतल भरकर देता है उसे की एक पेन दी जाती है। इस अवसर उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमावत, जिला संरक्षक पंकज पँवार, ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह चारण, जयपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
*माली समाज गोडवाड़ युवा संस्थान भी इस मुहिम में आया आगे*
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की पर्यावरण बचाने की मुहिम वेस्ट टू बेस्ट मुहिम में माली समाज गोडवाड़ युवा संस्थान सादड़ी भी आगे आया है। संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली, अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा एवं उपाध्यक्ष चंपालाल सोलंकी ने जिला कलेक्टर अंशदीप की उपस्थिति में पर्यावरण से प्लास्टिक कम करने और उसका पुनः उपयोग करने का संकल्प लिया लिया। संस्थान के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि संस्थान ने ग्यारह हजार राशि के पेन इस पुनीत कार्य हेतु बाटने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जसराज गहलोत, पन्नालाल गहलोत, कन्हैयालाल आदि उपस्थित थे।
Tags
pali