नवनियुक्त आइपीएफ गोठवाल का स्वागत किया




नवनियुक्त आइपीएफ  गोठवाल का स्वागत किया



फुलेरा(निस):- फुलेरा दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत के तत्वावधान में रविवार को  प्रातः 11बजे फुलेरा के रेलवे सुरक्षा बल थाना में नवनियुक्त आईपीएफ नीलू गोठवाल का अभिनंदन-स्वागत किया गया। वहीं सघं के पदाधिकारियों ने आईपीएफ गोठवाल से वार्ता के दौरान कहा कि विभाग द्वारा दैनिक रेलयात्रियों को सहयोग प्रदान करें साथ ही दैनिक रेल यात्रियों द्वारा भी रेल प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया। इस अवसर पर दैनिक रेलयात्री संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव सहित संघ के संरक्षक व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज आहूजा, डीआरयूसीसी सदस्य भरत मेवाड़ा, खेमाराम चौधरी, प्रेम सिंह नरुका, मनीष सचदेवा, ताराचंद, अतुल शर्मा, जितेंद्र सिंह जादौन, निलेश सहित अन्य दैनिक यात्री उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook