हर हर महादेव दौड़ व लम्बी कुद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केरू मे आयोजित हुई





केरु


प्रतियोगिता में  आज रालोपा केरु ब्लॉक् अध्यक्ष भैराराम बाडेटा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने उन्होंने कहा की इसमें जोधपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आर्मी की भर्ती तैयारी कर रहें  छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें तीनो विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय को मेरी तरफ से ट्राफी देकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन सम्मान दिया इस प्रतियोगिता में  छात्र ओर छात्राओं की 1600 मीटर दौङ में पुरू
 प्रथम स्थान रहें विजय जाट शहीदों की धरती शेरगढ से द्वितीय स्थान पर हमीर सिंह एवं तृतीय स्थान पर वीरदाराम  जाणी रहें । वही बङे गर्व की बात है की महिला दौङ में प्रथम रहीं जोधपुर से अंकिता भाटी,द्वितीय स्थान महादेवनगर की रवीना भण्डरवाल, तृतीय स्थान पर केरू की अंजू चौहान रही।इस प्रतियोगिता में महिलाओ ने भाग ले कर बता दिया की हम किसी से कम नही है हम भी फ़ौज में जाकर समाज गांव ही नहीं बल्कि  देश का गौरव बढाने का दम रखती है। भैराराम ने बताया की अगर ग्रामीण इलाकों में  समय समय पर इस तरह आयोजन होता है तो आज गांव में किसान परिवार से लङकीयो को आगें बढ़ने का मौका मिल सके वास्तव में बहिनो के जब्जे को सलाम अगर हमारे क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताओं होतीं रहतीं है तो भामाशाह जनप्रतिनिधियों को ऐसी प्रतियोगिताओं का सहयोग व आयोजन करवाना चाहिए हर ग्रामीण स्थर पर अपने आसपास के क्षेत्र के बच्चों को नया संदेश मिलें  व आगे बढाने की पहली सीढ़ी मिल सकें  अयोध्या जिम के दोनों साथी भाई संवाई जोशी एम एल भंवरीया व सभी आयोजन कमेटी के सदस्यों  का आभार धन्यवाद् प्रकट करता हूँ कि आपने बहुत शानदार प्रतियोगिता का आयोजन करवा कर ग्रामीण क्षेत्रों में नयी अलख जगाने का काम किया आप से उम्मीद रखूगा की भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं समय समय पर आयोजन करवाते रहना ताकि आर्मी व अन्य भर्तीयो मे जाने वालों युवाओं महिलाओं को जोश हिम्मत ओर प्रथम सीढी चढाने का रास्ता मिल सकें वही लम्बी कुद मे प्रथम शाहरुख खान केरू द्वितीय जगदीश कड़ेला मेघलासिया व तृतीय स्थान पर सुरेश मेघवाल कैरू रहे। उन्होंने कहा की इस टूर्नामेंट में मेरे साथ आशीर्वाद देने पहुंचे जनप्रतिनिधि अरविंद बर्रा भाजपा नवगठित युवा मोर्चा के अध्यक्ष,मानव सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष भीयाराम सबरवाल,एक्स आर्मी कमांडो शिव प्रताप फौजी,  भलाराम जवलिया,समाजसेवी ढेलणी काकी, कुम्भाराम व शेरगढ की धरती से 42 किलोमीटर मीटर उल्टी दौड़ विश्व चैंपियन ओम बैरङ अयोध्या जिम के ओनर इमरान खान  एवं आसपास के समस्त युवा शक्ति एवं समस्त ग्रामवासी ने भाग लेकर शानदार प्रोगाम बनाया
और नया पुराने