अरिहंताणं रक्त सारथी समूह के चार रक्तदाताओं ने किया रक्तदान





अरिहंताणं रक्त सारथी समूह के चार रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जालौर  स्थानीय नाहर हॉस्पिटल भीनमाल में भर्ती मरीज ओखसिह को इमरजेंसी में बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अरिहन्तान रक्त सारथी समूह के सक्रिय रक्तवीर साथी जितेंद्र कुमार सोनी के द्वारा एक यूनिट रक्तदान करते हुए सराहनीय कार्य किया। अरिहन्तान रक्त सारथी समूह भीनमाल ब्लॉक सह प्रभारी मनोज सेन ने बताया की इसी प्रकार राज हॉस्पिटल भीनमाल, नाहर हॉस्पिटल भीनमाल, राजकीय चिकित्सालय भीनमाल व  कृष्णा हॉस्पिटल भीनमाल में रक्तवीर साथी महेंद्रकुमार माली भीनमाल, झालमसिंह राजपुरोहित जुंजाणी, मोहम्मद खान आलडी, कृष्ण कुमार राणा देताकला ने रक्तदान करते हुए सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर संस्थापक एवं जिला संयोजक कैलाश कुमार जैन, शेरसिंह चौहान कुशलापुरा, टीकमाराम भाटी खानपुर, तेजराजसिंह भाटी, मुकेशकुमार भट्ट, विकास नागर, दलपतसिंह भाटी, संजय सुखाड़िया, सतीश जीनगर, रविन्द्र रोहिन सहित कई टीम पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी। इस दौरान कैलाश कुमार मुद्दा ने बताया कि जल्द ही अगले महीने रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
और नया पुराने