*आओ घर से सीखे` शिक्षा*




*आओ घर से सीखे` शिक्षा*

*कोरोना के कारण नहीं खुले स्कूल* *शिक्षक बच्चों को घर-घर जाकर* *दे रहे हैं गृह* *कार्य*

एक आईना भारत/बम्बोर

बाड़मेर । महामारी के चलते इस सत्र में एक भी दिन स्कूल में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सका इस पर शिक्षा विभाग की ओर से पहले स्माईल 3.0
कार्यक्रम शुरू किया गया था इसमें विद्यार्थियों को एंड्रॉयड मोबाइल पर विषय वार व कक्षावार का लिंक दिया जाता था लेकिन कई बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है तो कईयों के यहां नेटवर्क की समस्या हैं इस कारण उनके गृह कार्य का मूल्यांकन नहीं हो पाता था इस पर अब स्माइल 3.0 "आओ घर से सीखें" शिक्षा के तहत शिक्षा विभाग की ओर से नई व्यवस्था की गई संस्था प्रधान हुकमचंद सुथार ने बताया कि स्माइल के अंतर्गत शिक्षक सप्ताह में 2 दिन अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को घर जा कर गृह कार्य देंगे और दूसरे दिन उसका संग्रहण करेंगे सोमवार से शुरू हुई व्यवस्था को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अराबा दुदावता के शिक्षक व शिक्षिकाएं शनिवार को  घर जाकर बच्चों को गृह कार्य दिया वह शिक्षण करवाया  गांव में अभिभावकों को बच्चों पर इनका प्रभाव अच्छा है तथा अभिभावक इनकी मेहनत से अभिभूत है बच्चों को बहुत ही स्नेह व वात्सत्य भाव से शिक्षण करवाया जा रहा है।    पोस्टर,चार्ट,मॉडल प्रदर्शन क्विज आदि में भाग लेने हेतु बच्चों को घर घर जाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, शिक्षण के इस पुनीत कार्य में  रविन्द्र गुरू, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, बनवारी लाल सैनी, कृष्ण राम आदि शिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे है ।
और नया पुराने