बिना दस्तावेज सरकारी विद्यालयो में प्रवेश को लेकर, निजी विद्यालय संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जालोर 9 जुलाई शुक्रवार को निजी विद्यालय संघ जालोर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बिना दस्तावेज प्रवेश का विरोध किया। ज्ञापन में बताया गया की सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक बिना दस्तावेज से अस्थायी प्रवेश देने के लिए आदेश जारी किया है। जो निजी विद्यालयों के हित मे नही है, जिससे निजी स्कूलों को भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है। बिना डॉक्यूमेंट से प्रवेश देने पर निजी विद्यालय में पिछ्ली कक्षा में पढ़ा हुआ विद्यार्थी बिना डॉक्यूमेंट किसी भी स्कूल में जा सकता है जिससे निजी विद्यालय की बकाया फीस डूबने की आशंका रहती है। निजी संघ ने विरोध में कहा है कि सरकार को निजी विद्यालयों के हित मे यह आदेश वापिस लेना चाहिए। निजी विद्यालय संघ ने कहा कि पिछली बार भी बिना डॉक्युमेंट सरकारी विद्यालय ने प्रवेश दे दिया जिससे बालक का दो विद्यालयो में नाम होने से दोनों जगह प्रमोट हुये। ज्ञापन में सरकार को अवगत करवाते है कि स्थान्तरण प्रमाण पत्र के बिना कोई भी विद्यालय प्रवेश नही दे, ऐसा आदेश निकाले जिससे निजी विद्यालयों का अस्तित्व खतरे में नही रहे। इस मौके पर निजी विद्यालय सरंक्षक के. एन. भाटी, जिला संयोजक हनुमानसिंह बिट्टू, प्रदेश प्रतिनिधि किशोरसिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष तेनसिंह परमार, जिला सचिव नवाराम सुथार, एडवोकेट हेमंत सियाग, हरीश त्रिवेदी सायला, रामलाल बिश्नोई रानीवाड़ा, मांगीलाल जालौर ग्रामीण, हेमंत ओझा आहोर, कर्मेशकुमार काणेकर, अशोक त्रिवेदी, तरुण त्रिवेदी, मुकेश छिपा एवं अन्य निजी विद्यालय के संचालक उपस्थित रहे।
Tags
jalore