पाली सिटी,
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा ''घर-घर औषधि योजना'' को लेकर वन विभाग ने रोड मेप तैयार
पाली सिटी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा ''घर-घर औषधि योजना'' को लेकर वन विभाग ने रोड मेप तैयार कर लिया है। वन विभाग जिले में अन्य विभागों का सहयोग लेते हुए आगामी पांच वर्षा में तीन बार जिलेवासियों को आठ-आठ (कुल 24 पौधे) उपलब्ध करवाएंगा। इसके लिए वन विभाग अपनी 11 वन पौधाशालाओं में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के 18 लाख 32 हजार 635 पौधे तैयार करवा रहा है।
उप वन सरंक्षक डॉ एस. सरथ बाबू ने बताया कि घर-घर औषधि योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न ब्लॉक स्तर पर औषधिय पौधों का संग्रहण केन्द्र बनाने तथा संग्रहण केन्द्र से आगे ग्राम पंचायतों तक पौधों का परिवहन करने की योजना तैयार की जा चुकी है। वन विभाग औषधिय पौधों तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ को संयुक्त रूप से कपड़े की थैली अथवा बायोग्रेडिबल किट में लाभांवित परिवारों तक पहुंचाएगा। इस कार्या में महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ, शिक्षा विभाग, स्काउट एवं गाईड, कृषि विभाग, आयुर्वेद, पंचायतीराज विभाग समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी विभागों के कार्मिकों के सहयोग से योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना को सफल बनाने के संबंध में जिला कलक्टर अंश दीप ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से इन दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के कुल 63 वार्डों की आधी संख्या में इस वित्तीय वर्ष में वार्डवार औषधिय पौधों के वितरण की रणनीति बनाई गई है। इस कार्य में नगर परिषद सहयोग करेंगी।
Tags
pali