पाली सिटी रात्रि को पुलिस थाना रायपुर का ड्यूटी अफसर श्री चेनाराम हेड कांस्टेबल 678, अनिल कुमार कांस्टेबल688, जोगाराम कांस्टेबल 102 व राजेंद्र ड्राइवर 1270 सरकारी वाहन ज़ीप RJ 22 UA 3385 से रायपुर थाना क्षेत्र में हाईवे गश्त पर थे*




 पाली सिटी रात्रि को पुलिस थाना रायपुर का ड्यूटी अफसर श्री चेनाराम हेड कांस्टेबल 678, अनिल कुमार कांस्टेबल688, जोगाराम कांस्टेबल 102 व राजेंद्र ड्राइवर 1270 सरकारी वाहन ज़ीप RJ 22 UA 3385 से रायपुर थाना क्षेत्र में हाईवे गश्त पर थे* 
*गस्त के दौरान रायपुर- जेतारन मेघा हाइवे पर एक ट्रक के ऊपर एक संदिग्ध व्यक्ति चढ़ा हुआ दिखाई दिया जो त्रिपाल काटने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक के पीछे बैठा संदिग्ध गति धीरे होने पर ट्रक से उतरा और साथ चल रही मोटर साइकल पर सवार होकर भागे, जिनका पीछा किया।पुलिस को देख कर दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल से ग्रामीण रास्ते में फरार हो गए ।पुलिसकर्मी घटना स्थल के पास वाहन खड़ा करके नाकाबंदी कर रहे थे कि इसी दौरान पीछे से एक बोलेरो कैंपर से कुछ अपराधिक तत्व आए और पुलिस वाहन के ऊपर टक्कर मारने की कोशिश की ।पुलिसकर्मी रोड साइड में खेत की बाड़ के पीछे बचाव में भागे* *उसी दौरान अपराधियों ने पुलिस ज़ीप में में आग लगाकर फरार हो गए*
*घटना रात्रि 3 बजे के लगभग की है।मुझे घटना की सूचना मिलते ही सीओ सोजत व अन्य अधिकारियों को मौक़े पर पहुँचने की सूचना देकर मै रात्रि में 4.30 am par मौक़े पर पहुँचा हूँ और रायपुर ही हूँ*
      *गोपनीय एवम् तकनीकी जानकारी से संदिग्धों की पहचान की है , कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है ।अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठनकरके गिरफ़्तारी के प्रयास रेड/ तलाशी की जा रही है।*
और नया पुराने