खौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक डॉक्टर व दो मेलनर्स के भरोसे

खौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक डॉक्टर व दो मेलनर्स के भरोसे 



खौड समेत 10 गांवो के मरीजो को हो रही है इलाज मे परेशानी 




एक आईना भारत / 


खरोकडा / खोड़ कस्बे मैं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब एक डॉक्टर व दो मेलनर्सों के भरोसे चल रहा है,
खौड गांव सहित 10 गांवो के मरीजों को इलाज करवाने में भारी दिक्कत तो का सामना करना पड़ा है। वही खास बात यह है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत होने के 8 वर्ष बाद भी आहरण वितरण अधिकार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार मरीजों को मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से मरीज परेशान है, यहां पर कार्यरत डॉक्टर एक-एक करके अपना स्थानांतरण करवाकर चले गये, उसका मूल कारण उनका वेतन दूसरी जगह के नाम से बनता था, इस केंद्र पर कार्यरत मेलनर्स एक का पिछले दिनों में प्रमोशन होने के  स्थानांतरण हो गया व दूसरा जो काफी दिनों से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत था उसके प्रतिनियुक्ति आदेश निरस्त होने पर मूल स्थान पर जाने से अब  दोनो मेलनर्स के भरोसे हैं सीएससी अस्पताल चलना मुश्किल हो गया।



यहां पर कार्यरत 4 कर्मचारी पिछले लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं वही खौड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 8 उप स्वास्थ्य केंद्र है तथा यहां के एक डॉक्टर होने की वजह से महीने में चार बार ब्लॉक चिकित्सा केंद्र पर वीडियो कांफ्रेंस के लिए आना -जाना पड़ता है तथा महीने में दो-तीन बार सब सेंटर पर वैक्सीनेशन के समय जाना पड़ता है ।




इससे ग्रामीणों क्षेत्रों के मरीजों को सही ढंग से इलाज नहीं मिलने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है , यहां गांव -ढाणी के मरीज इलाज के लिए दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं, ग्रामीणों की मांग पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधायक कोष से विकास के लिए 20 लाख की अनुशंसा की थी, लेकिन विभाग द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं मिलने से अनुशंसा के रुपए भी अटके पड़े हैं। वही रानी ब्लॉक में सबसे बड़े गांव खौड मे सीएससी केंद्र पर चिकित्सा सुविधाओं के  अभाव की खबरे कई बार प्रकाशित होने के बाद भी विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं लेने आमजन भारी समस्याओं से जूझ रहा है।



बीसीएमओ का कहना

स्टाफ की कमी व आहरण वितरण के अधिकार के लिए उच्च अधिकारियों को मेने सूचना भेज दी हैं।



 डॉ. जितेंद्रसिंह राजपुरोहित
 ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, रानी


इनका कहना 
डॉक्टरों व स्टाफ की कमी है, मुझे भी महीने में 4 बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए भी जाना पड़ता है। 

डॉ.मोहनलाल प्रजापत
चिकित्सा प्रभारी,खौड 



विधायक का कहना 

डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी को जल्दी ही लगवाने के लिए मैंने अधिकारियों से बात की है
आहरण वितरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री दोनों को दो बार बता दिया है जल्दी निवारण करेंगे 

जोराराम कुमावत 
विधायक ,सुमेरपुर
और नया पुराने