राजस्थानी गीतकार राजियासर जस्सी से एक आईना भारत के पत्रकार अशोक राजपुरोहित की खास बातचीत
1.सबसे पहले 11 जुलाई जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं
जी ,आभार
2.जससी् जी संगीत की दुनिया में कब कदम रखा और कहां से प्रेरणा मिली
जी ,बचपन से ही संगीत में रूचि रही है स्कुली शिक्षा के दौरान बड़े भाईसाहब जब फिल्मी धुनों पर देशभक्ति गीत बनाकर देते वहीं से गीत लिखने की प्रेरणा मिली
3 आपकी नजर में समाज में गीतकार की क्या भुमिका है
जी ,मैं समझता हूं गीतकार एक आईना है जिसके शब्दों में कहीं ना कहीं समाज की झलक दिखाई देती है वह अपनी लेखनी के माध्यम से गोरवमयी इतिहास , वर्तमान और भविष्य के दृश्यों को शब्दों को पिरोकर प्रस्तुत करता है
जैसे हम सभी ने वो भजन सुना है रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
कहीं ना कहीं वर्तमान परिस्थितियों में ये भजन सटीक बैठता है
जी सही कहा आपने, जस्सी जी आपने काफी सुपरहिट भजन दिये है आगे आप किस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं
जी ,बाल कलाकार अनिल नागोरी,आशा जी वैष्णव, युवराज जी मेवाड़ी, नरसिंह जी ,सजुं सुथार, अमृत राजस्थानी जी जैसे कलाकारों के साथ न्यू प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है आशा और उम्मीद है राजस्थान की मिट्टी की महक हम धरती के हर कोने तक पहुचानें में कामयाब होंगे
जी जरूर , राजस्थानी संगीत के माध्यम से संस्कृति संस्कार
एक आईना भारत की टीम शुभकामनाएं देती है कि आप ऐसे ही राजस्थान की धमक पुरे विदेशो तक पहुंचायेगे ।
एक आईना भारत मीडिया परिवार का खूब खूब आभार, अभिनंदन
Tags
news