दिलीप सिंह चारण बने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पाली जिला संगठन मंत्री
एक आईना भारत /
खरोकडा / राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल एवं प्रदेशाध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के अनुसंशा पर पाली जिला अध्यक्ष माधा राम चौधरी ने पाली जिले की कार्यकारणी विस्तार करते हुऐ दिलीप सिंह चारण एंदला को पाली जिला संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया तथा सभी आर एल पी पार्टी के कार्यकर्ता ने बधाई दी ।मोबाइल पर बधाईयों का तांता लग गया। भंवर लाल सीरवी एंदला , दिनेश चौधरी लखावा गुड़ा एंदला, हनुमान मीणा डीगाई , सुमेर सिंह दहिया एंदला, ने बधाई दी तथा चारण बहुत सारे संगठन में जुड़कर कार्य कर रहे हैं तथा समाज हित ओर किसान तथा सभी लोगो के लिए सदैव सेवा में रहते हैं दिलीप सिंह चारण ने बताया कि वे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूत बनाने में पूर्ण रूप से आगे है ओर कार्य करेगें।
Tags
khrokda