आहोर के गौशाला रोड वाली गली में नालियों की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर बहता है पानी

आहोर के गौशाला रोड वाली गली में नालियों की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर बहता है पानी


 एक आईना भारत  / 

 आहोर सरकारों द्वारा और  चुनाव के समय जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन के वादे  कुछ दिनों के बाद धरातल से बिल्कुल ही गायब हो जाते हैं अभी तक  आहोर  में   इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं है फिर भी आहोर में गौशाला जाने वाले रोड   पर  सुरेश्वर कॉन्प्लेक्स के सामने पानी सड़कों पर बहता है  वहा से निकलना भी मुश्किल होता है और कोई व्यक्ति अगर साधन लेकर जा रहा है दूसरा व्यक्ति पैदल जाता है तो कीचड़    उडकर दूसरे लोगों के कपड़े भी खराब कर देता है जिसके कारण कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती हैं लेकिन फिर भी  प्रशासन की उदासीनता के चलते हैं इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है अब देखते हैं खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत हरकत में आकर कुछ कार्रवाई करेगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा  

 इनका कहना  
 मेरे ध्यान में आज ही यह मामला आया है मैं इस मामले में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से बात करके बहुत जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा मेरे ध्यान में आज यह मामला आया है मैं इस मामले में सरपंच ग्राम विकास अधिकारी  पाबंद  करता हु


  मैं पूरे गांव में   बारिश में भीग कर  सीवरेज की व्यवस्था देख रहा हूं बहुत जल्दी    उक्त समस्या का समाधान करूंगा
  सुजा  राम प्रजापत सरपंच आहोर
और नया पुराने