युवा मोर्चा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप शर्मा पहुचे सोजत
एक आईना भारत /
सोजत एवम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे आगामी कार्यक्रम धरना प्रर्दशन के सम्बंन्ध में जिला केंद्र पर राजस्थान सरकार की नाकामियों खिलाफ ज्ञापन देना एवम राज्य में बढ़ते अपराधों को कम कर अंकुश लगाना साथ ही शर्मा का युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...
उपस्तिथि के दौरान पूर्व पार्षद राम अवतार भाटी मंडल उपाध्यक्ष पदम चंद जिला सहसंयोजक आई टी सेल दीपक सेन पूर्व प्रवक्ता सुनील टांक हीरा सिंह राकेश खींची मांगीलाल साँखला मुकेश परिहार पंकज टांक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
sojat