पुलिसकर्मी ने रेयर ब्लड का डोनेशन कर प्रसूता को दिया नया जीवन।

पुलिसकर्मी ने रेयर ब्लड का डोनेशन कर प्रसूता को दिया नया जीवन।

 एक आईना भारत  / जालोर

 जिला अस्पताल जालोर स्थित राजकीय ब्लड बैंक में रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव का स्टॉक नहीं होने से मातृ और शिशु रोग अस्पताल जालोर में भर्ती सूरजपोल जालोर निवासी प्रसूता मंजू मीणा को पिछले दो दिन से ब्लड नहीं मिल पा रहा था जिस पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी आहोर डॉ. वीरेंद्र हमथानी ने इसकी सूचना रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल को दी जिस पर रक्तकोष फाउंडेशन जिला शाखा जालोर के सदस्य राजू बिश्नोई जाजोदा ने तुरन्त राजकीय ब्लड बैंक पहुँचकर सातवीं बार अपना दुर्लभ रक्तदान किया और जरुरतमन्द प्रसूता को नया जीवन दिया। जाजोदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मी के पद पर तैनात है और वे नियमित रूप से रक्तदान करते आए है। इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन अध्यक्ष राम गोपाल, बल्ड बैंक प्रभारी डॉ पूनम टाक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी  दिव्यांशु जैसावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रकाश चौधरी और ब्लड डोनर ग्रुप के  नितेश भटनागर उपस्थित रहें।
और नया पुराने