एक आईना भारत
बेसहारा बच्चों की आर्थिक मदद
कुचामन सिटी
बैराठी क्षेत्र के गांव आंतेला में पिछले माह शिवराम कुम्हार की अचानक मौत के बाद शिवराम कुम्हार के परिवार में छोटे-छोटे बच्चों पर आर्थिक संकट आ गया था इस दौरान समाजसेवी लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की गई समाजसेवी गोकुल प्रजापति आमेर ने बताया की छोटे-छोटे बच्चे देश का भविष्य है इस आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए सर्व समाज के लोगों ने आर्थिक सहायता की सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई गई थी इसी मुहिम में समाज के वह सर्व समाज के 135 भामाशाहों ने51000 हजार रुपए सोशल मीडिया के माध्यम से इकट्ठे करके स्वर्गीय शिवराम कुम्हार की पत्नी बिरमा देवी को यह राशि सुपुर्द की गई स्थानीय निवासी रवि प्रजापत ने बताया की हम सब मिलकर इस परिवार की लंबे समय तक मदद करते रहेंगे वह समाजसेवी गोकुल प्रजापति आमेर की टीम द्वारा इन बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए हर साल शिक्षा की सामग्री वितरित करवाने का आश्वासन दिया है वह ग्राम पंचायत आतेला सरपंच जयराम नागर ने कहा की इस परिवार को पंचायत स्तर की सभी सुविधाएं अति शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी इस मौके पर पूर्व सरपंच माली राम कुमावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, इन्द्रराज मारवाल,संतोष बिदारा,मुकेश प्रजापति, टिंकू प्रजापत पावटा, विशाल नागर, प्रदीप प्रजापत, खेमचंद प्रजापत, राजेश प्रजापत, कैलाश प्रजापत, घनश्याम प्रजापत, बुद्धाराम प्रजापत, गिर्राज कुम्हार, मदन प्रजापत कई समाज बंधु ग्रामवासी उपस्थित रहे
Tags
Kuchaman