एक आईना भारत
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में जल्द सीबीआई जांच के आदेश होंगे : वसुंधरा राजे
कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की
कुचामन सिटी
बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले में केंद्र सरकार से जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने की मांग को लेकर रविवार को कुम्हार महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को नई दिल्ली में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से मुलाकात की।किशोर दुल्हेपुरा ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जानकारी देते हुए कहा कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में राजस्थान सरकार की ओर से एक माह पूर्व सीबीआई जांच की सिफारिश करने बाद भी केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नही किया है जबकि राजस्थान बीजेपी के बीस सांसदों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच जल्द कराने की मांग कर चुके हैं।पच्चीस जून को कुम्हार समाज ने जयपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का घेराव भी कर चुके है।केंद्र सरकार से जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाने के लिए राजस्थान में कुम्हार समाज लगातार आंदोलन कर रहा है।कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर की पूरी जानकारी लेकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा को ठोस आश्वासन देते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा प्रधानमंत्री से बात करके कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले में जल्द सीबीआई जांच के आदेश करवाकर परिवार को न्याय दिलाऊंगी।
Tags
Kuchaman