एक आईना भारत/बम्बोर
वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गहलोत को खिरजा फतेहसिंह से सूचना मिलने पर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वन्य जीव व पर्यावरण प्रेमी प्रकाश गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गई सूचना मिलने पर गहलोत ने हिरण को कुत्तों से बचाने वाले लुम्बाराम मेघवाल व इमाराम से तुरंत सम्पर्क कर बालेसर हिरण को लाया गया फिर पशु चिकित्सालय बालेसर में प्राथमिक उपचार करवाया फिर बालेसर वन विभाग के अधिकारी लखसिह से सम्पूर्ण कर वन विभाग के कर्मचारियों को सुपुर्द किया
Tags
bambore