पाली सिटी,
दिव्यांगजनों को घर के नजदीक ही कोविड़ वैक्सीनेशन केन्द्र बनाकर उन्हें वैक्सीन की डोज लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश
पाली सिटी, कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के दौरान दिव्यांगजनों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए दिव्यांगजनों को निर्धारित सात प्रकार के पहचान दस्तावेजों के अलावा यूनिक डिसऐबिलिटी आईडेंटीफीकेशन कार्ड पहचान दस्तावेज के लिए अनुमत किया है। इसके लिए कोविन सॉफ्टवेयर में जरूरी प्रावधान किया गया है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि कोविड़ वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांगजनों को घर के नजदीक ही कोविड़ वैक्सीनेशन केन्द्र बनाकर उन्हें वैक्सीन की डोज लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि कोविन 2.0 के लिए 2 मार्च 2021 को जारी गाइडलाइन के अनुसार सात प्रकार के पहचान दस्तावेजों में से किसी भी एक पहचान दस्तावेज को वेक्सीनेशन के समय लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत करने पर टीकाकरण से पूर्व वैरिफिकेशन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के कोविड़ टीकाकरण को अधिक सुगम व सुविधा जनक बनाने के लिए भारत सरकार ने यूनिक डिसऐबिलिटी आईडेंटीफीकेशन कार्ड को लाभार्थी के टीकाकरण पूर्व वैरिफिकेशन के लिए पहचान दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत दी है। इसके लिए कोविन सॉफ्टवेयर में भी जरूरी प्रावधान कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी दिव्यांग व्यक्ति के पास यूनिक डिसऐबिलिटी आईडेंटीफीकेशन कार्ड नहीं है ओर उसके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र है तो वैक्सीनेशन से पूर्व लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत करने पर उसका प्रमाणीकरण कर संबंधित को टीकाकृत किया जाएगा। कोविन में यूडीआईडी कार्ड संख्या के स्थान पर दिव्यांग प्रमाण पत्र संख्या का इन्द्राज किया जाएगा।
Tags
pali