कांग्रेस नेता सुनील परिहार के 63 वें जन्मदिवस पर कामधेनु सेना ने किया भव्य स्वागत




कांग्रेस नेता सुनील परिहार के 63 वें जन्मदिवस पर कामधेनु सेना ने किया भव्य स्वागत

कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि राजसीको के डायरेक्टर और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील परिहार के 63 वें जन्म दिवस के अवसर पर माली छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन टीम बबलू सोलंकी की ओर से आयोजित गया जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर 51 यूनिट रक्तदान किया उसके उपरांत कामधेनु सेना के प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत के नेतृत्व में कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश गहलोत जिला अध्यक्ष कालूराम प्रजापत,रामजीवन सोऊ,माहादेव जाखड़, प्रकाश भाटी, नितेश कच्छावाह, राजसीको के डायरेक्टर सुनील परिहार का स्वागत माला पहनाकर व गौ माता की तस्वीर मोमेंटो के रूप में बैठकर बधाइयां दी इस मौके पर कामधेनु सेना के सदस्य व माली महासभा के सदस्य उपस्थित थे।
और नया पुराने