महंगाई के विरोध में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन आज महंगाई से किसान त्रस्त है :जागरवाल
एक आईना भारत /
खरोकडा / किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजाराम मील के निर्देशानुसार पाली जिला मुख्यालय पर पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले 7 सालों में पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ खाद्य सामग्री में भारी बढ़ोतरी कर महंगाई बढ़ाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर पाली के मार्फत भारत के राष्ट्रपति को किसानों के साथ ज्ञापन दिया गया।धरना स्थल पर किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने कहा कि 7 साल पहले डीजल 52 रूपये और पेट्रोल 62 रूपये थे। लेकिन केन्द्र की भाजपा शासनकाल में भयंकर बढ़ोतरी कर आज पेट्रोल 106 रू. और डीजल 100 रू. से ज्यादा कर आम जनता के साथ-साथ गरीब, मजदूर, किसान की कमर तोड़ दी है। डीजल के दामों में वृद्धि करने से किसानों को खेती करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद्य सामग्री में खाद्य तेल 200 रू. के बाहर चला गया व अन्य सामान में भी भारी बढोतरी हुई है और अब डीजल-पेट्रोल महंगा होने से माल ढोने का भाड़ा में बढ़ोतरी होने पर और अधिक जनता को भार झेलना पड़ेगा जो जनता को अब सहन नहीं होगा । देश में अजारकता का महौल बन चुका है। जनता हाय-तौबा कर रही है और देश की भाजपा सरकार मन की बात की रही है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पीराराम पटेल राणा ने कहा कि जिस किसी सरकार ने किसानों के साथ खिलवाड़ किया है, उस सरकार का पतन हुआ है। सरकार धरती पुत्र की अनदेखी कर रही है, बिना किसानों की मांग 3 काले कानून थौंपे गए, जिससे किसान दुखी है पिछले 7 माह से दिल्ली में आन्दोलन कर रहा है। 500 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है। लेकिन सरकार अभी तक धरती पुत्र किसानों की किसी बात पर सुनवाई नहीं कर रही है, जो देश के किसानों के लिए दुर्भाग्य है। इस असवर पर उपाध्यक्ष जवाहरलाल जाट, प्रदेश सचिव महेन्द्र हिन्दूजा चौधरी, विजय पुनिया, ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सुमेरपुर, मंगलाराम भिण्डर, चौधरी नोरतन प्रकाश मारवाड़, प्रेमसिंह मेड़तिया, लालाराम चौधरी बांता, भोपाल खां पादरली, घीसाराम बाडसा, रणछोड़ पटेल, मदनसिंह नाडोल, दीपक शर्मा, सुरेश आदिवाल देसुरी, सादड़ी नगर अध्यक्ष जगाराम जाट, पुनाराम विश्नोई, रणछोड़ पटेल, मांगूसिंह दूदावत, मिश्रीलाल मेघवाल रायपुर, मांगीलाल सीरवी खरोकड़ा, गोविन्द बंजारा राउनगर, उप प्रधान नारायणलाल मेघवाल मणिहारी आदि ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार देश की जनता के साथ अहित कर रही है, जिसे अब किसान बर्दाश्त नही करेगा। कॉपरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। आने वाले समय में भारतीय किसान यूनियन प्रत्येक ब्लॉक तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अपना विरोध दर्ज कराएगी ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पाली जिले के किसान नेता सदाराम विश्नोई, मनोहर गिला, बाबुलाल सुखाड़िया, नरसिंहराम पटेल, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल, मोहनसिंह हेमावास, दिलीपसिंह रावलवास, जब्बरसिंह राजपूत, रफीक चौहान, पार्षद जमील खां सोजत, किस्तूरराम सीरवी, काला पीपल की ढाणी, चेतनराम भदाला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण वागोरा, अमराराम, केराराम विश्नोई, मो. इन्साफ घोसी, मुकेश चौधरी, वेलाराम, केवलराम, मूलाराम मगाराम, महेन्द्र दिवान्दी, प्रकाश दिवान्दी, मदनलाल गुर्जर, गीगाराम पटेल, पारसनाथ रावल सहित अनेक किसान संगठन के पदाधिकारी व धरतीपुत्र सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे।
Tags
khrokda