''बा-बापू वृक्षारोपण अभियान'' के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश




पाली सिटी,


''बा-बापू वृक्षारोपण अभियान'' के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश 

  पाली सिटी जिले में इस मानसुन की अवधि के दौरान 11 सितम्बर तक व्यवस्थित तरीके से ''बा-बापू वृक्षारोपण अभियान'' चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अंश दीप ने इसके लिए जिले के सभी ब्लॉक स्तर तक आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 
जिला कलक्टर ने कहा कि ''बा-बापू वृक्षारोपण अभियान'' के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। इस संबंध में कोविड़ 19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द आयोजित किए जाए। साथ ही कार्यो की शीघ्र स्वीकृतियां जारी कर अग्रिम मृदा कार्य, पौधों की व्यवस्था, खाद एवं कीटनाशक दवाईयां तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मानसुन आने के समयानुसार जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर ''बा-बापू वृक्षारोपण अभियान'' का शुभांरभ किया जाए। 
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पांच से छह फीट ऊचाई के पौधो का रोपण किया जाए। पोषण वाटिका के साथ फलदार पौधे रोपित करने के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। अभियान के दौरान पशुओं के लिए सामुदायिक केटलशेड के कार्य भी हाथ में लिए जा सकते है।
और नया पुराने