मध्यप्रदेश नेमावर हत्याकांड को लेकर आदिवासी भील समुदाय ने सोपा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन





मध्यप्रदेश नेमावर हत्याकांड को लेकर आदिवासी भील समुदाय ने सोपा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन


जालोर  आदिवासी भील समाज रानीवाड़ा ने नेमावर में हुए हत्याकांड को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें प्रमुख मांगे पीड़ित परिवार को न्याय मिले, पांच सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सुरेंद्र तथा उसके सहयोगी यों को फांसी व पूरी घटना को एस आई टी गठित कर फास्टट्रेक कोर्ट में मामला चलाया जाए ताकि देश की बेटी को न्याय मिले। आरोपियों की अचल संपत्ति से पीड़ित परिवार को 5 करोड़ की राशि मुआवजा के रूप में दिया जाए। इसी प्रकार दूसरे ज्ञापन में जालोर में हो रहे आदिवासी समुदाय पर अत्याचार प्रकाश भील हत्याकांड बागोड़ा, लक्ष्मण मीणा हत्याकांड आहोर, ओटी देवी हत्याकांड आहोर में हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा को ज्ञापन दिया। आदिवासी भील परिवार रानीवाड़ा ने एक साथ वाल्मीकि आश्रम से उपखंड कार्यालय रानीवाड़ा तक आदिवासी भील समुदाय के लोगो द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे आम आदमी की आवाज राष्ट्रीय महासचिव एवं सह संस्थापक भंवरलाल आदिवासी, सरपंच प्रतिनिधि तावीदर मोडाराम भील, सरपंच प्रतिनिधि रानीवाड़ा मफाराम भील, स्व नर्सिंग पढियार के सुपुत्र अशोक कुमार भील सांचौर, सरपंच प्रतिनिधि वनधर कालू राम भील, सरपंच प्रतिनिधि आखराड राकेश भील, उकाराम भील जसवंतपुरा, प्रभाराम, रमेश भील कारलू, नरेश आलड़ी, गणपत भील दातीवास, भरत कुमार कूड़ा, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल पुनासा, प्रवीण, अशोक, मोहन लाल, लक्ष्मण भील रामपुरा हर्षण अरविंद  समेत सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने