एक आईना भारत
शातिर स्मैक सप्लायर झालावाड़ से गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण चामू शातिर स्मैक सप्लायर झालावाड़ से गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल काय बताया कि 24 सितंबर 2020 को थाना हल्का क्षेत्र देचू चामू गांव में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस थाना बालेसर द्वारा झालावाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की देचू थाना अंतर्गत चामू में कुल 20 ग्राम स्मैक रखने के आरोप में हनुमान राम बिश्नोई निवासी एकलखोरी व घासी राम मेघवाल निवासी चेराई को गिरफ्तार किया गया था प्रकरण में अवैध स्मैक सप्लाई करने के अज्ञात आरोपी के बारे में पता लगाने तथा गिरफ्तारी हेतु प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी दीपसिंह एसआई एसएचओ बालेसर को निर्देश दिए गए थे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कायल द्वारा अपने निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया अज्ञात सप्लायर मुलजिम ने सप्लाई करते समय अपना नाम बताया था जिसका कोई भी पता ज्ञात नहीं था टीम द्वारा तकनीकी स्त्रोतों से मुलजिम को ट्रेस आउट कर नामजद कर अथक मेहनत कर मुलजिम के नाम पते ज्ञात कर लगातार मुलजिम का पीछा कर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी जा कर मुलजिम सूरतसिंह पुत्र शिवसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी शिवगढ़ थाना डग जिला झालावाड़ को झालावाड़ से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जिससे प्रकरण में अनुसंधान कर जेसे करवाया गया है।
Tags
Jodhpur