मनोहर नेतरा प्रकरण की CBI जांच को लेकर कृषि राज्यमंत्री को ज्ञापन सौपा:-
एक आईना भारत /
सोजत में भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में विरेन्द्रसिंह राजपुरोहित मादड़ी और किशोरसिंह पिलोवनी सरपंच के नेतृत्व में मनोहर राजपुरोहित नेतरा प्रकरण की CBI जांच को लेकर राज्य कृषिमंत्री श्री कैलाश जी चौधरी को ज्ञापन दिया ओर मादड़ी ने कृषि राज्यमंत्री जी को अवगत करवाया की गृहमंत्री अमित शाह जी से बात कर जल्द से जल्द CBI जांच करवाकर उनके माता-पिता और तीन बहिनो के इकलौता भाई के परिवार को जल्द से न्याय दिलाने का आह्वान किया ......
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरपतसिंह राजपुरोहित,चाड़वास मण्डल अध्यक्ष जगदीशसिंह रूपावास, जगदीशसिंह जैतपुर मण्डल अध्यक्ष, हुक्म सिंह खोड़ मण्डल अध्यक्ष,सवाईसिंह मादा,जब्बरसिंह धुरासनी,आदि समाज बन्धु मौजूद रहे।
Tags
sojat