शिक्षक की अनूठी पहल
पोधारोपण कर मनाया जन्मदिन
एक आईना भारत /आहोर
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलडी में अध्यापक गिरीश कुमार बोहरा का जन्मदिन के उपलक्ष्य में समस्त स्टाफ द्वारा पोधारोपण किया गया।
प्रधानाध्यापक बाबूलाल चोधरी ने सभी को नियमित रूप से पोधों की देखभाल करने को कहा।
अध्यापक शंभू सिंह चारण ने सभी को पर्यावरण की देखभाल के लिए पोधरोपण की बात कही ।
अध्यापक गिरीश कुमार बोहरा अपने जन्मदिन को पोधारोपण कर यादगार बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अध्यापक शैलेन्द्र सिंह भाटी,ममता सेरावत, स्वरूप सिंह बारठ , राजेंद्र सिंह भाटी, लक्ष्मी देवी, समेत मौजूद थे
Tags
ahore