भाजपा के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोलंकी का पहली बार सांचौर पहुंचे पर किया स्वागत




भाजपा के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोलंकी का पहली बार सांचौर पहुंचे पर किया स्वागत

जालौर  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा जिले में महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर मंजु सोलंकी को नियुक्त करने पर महिलाओं ने एवं कार्यकताओ ने साचोर में प्रथम बार साचोर आगमन पर उर्मिला दर्जी व संजना माहेश्वरी के निवास स्थान पर महिलाओं द्वारा फुल मालाएं से ओर सोल ओढाकर स्वागत किया । इस खुशी के मौके पर सोलंकी ने महिलाओं एवं कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाऊगी में जिले में महिलाओं की आवाज बनूँगी । महिलाओं की समस्याओं के लिए पार्टी नेतृत्व की मदद के साथ समाधान कराने को हमेशा तत्पर रहूँगी । में महिलाओं को संगठित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करुगी । सोलंकी ने साचोर नगर पालिका चुनावों के दोरान भी महिलाओं को संगठित करते हुए महिलाओं को जागरूक किया । सोलंकी के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी ओर मजबूत हो जायेंगी इनकी मेहनत ओर लगन पार्टी को ओर ऊचाईयां देंगी । इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी, उर्मिला दर्जी, संजना माहेश्वरी, ममता चौहान, मोरी देवी, भाग्यवन्ती देवी, शौभाग देवी, विमला  देवी, मंजू राजपुरोहित, प्रेमलता महेश्वरी, मीना राठी,भारती बैन,गुजरती, गीता बैन,  सेधाराम चोधरी, रणजीत परमार, सहित महिला कार्यकता उपस्थित रही ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook